April 1, 2025

महिला टी20 वर्ल्ड कप : भारत का पहले सेमीफाइनल में मुकाबला इंग्लैंड से

03_03_2020-india_joy29
FacebookTwitterWhatsappInstagram
नई दिल्ली। : भारत का महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड से मुकाबला होगा। भारत ग्रुप ए में चारों मैच जीतकर टॉप पर रहा था, इस वजह से अब उसका मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहे इंग्लैंड से होगा। दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का ग्रुप बी का मुकाबला मंगलवार को बारिश की वजह से रद्द हो गया और इसके चलते द. अफ्रीका ने 7 अंकों के साथ ग्रुप बी में पहला स्थान बनाया। इंग्लैंड 6 अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा। भारत चौथी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन वह कभी भी फाइनल तक नहीं पहुंच पाया है। पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था। भारत के पास इस बार उस हार का बदला लेने का मौका रहेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इंग्लैंड के पास नेट स्किवर और हीथर नाइट के रूप में वर्ल्ड कप में दो सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। भारत की शैफाली वर्मा तीसरे क्रम पर हैं। नाइट ने थाईलैंड के खिलाफ शतक (108) जड़ा था। भारत की पूनम यादव इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और आन्या श्रबसोल क्रमश: दूसरे और तीसरे क्रम पर हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पिछले पांच टी20 मुकाबलों में इंग्लैंड ने चार मैचों में जीत दर्ज की है, इसके चलते भारतीय टीम पर दबाव रहेगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी रहेगी।

– भारत और इंग्लैंड का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से होगा।

– दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच दोपहर 1.30 बजे से होगा।
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version