December 25, 2024

रायपुर: बीजेपी नेताओं का लॉकडाउन धरना, अपने-अपने घर के सामने धरने पर बैठे

rpr-bjp-raman

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के उल्लंघन, शराब दुकानों में मनमानी भीड़, किसानों और मजदूरों की तमाम समस्याओं को लेकर बीजेपी नेताओं ने प्रदेशभर में अपने-अपने घरों में धरना प्रदर्शन किया. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौर में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में धरना दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मुंह पर मास्क लगाकर नेता धरने पर बैठे। 

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, राजेश मूणत धरने पर बैठे. वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे अपने-अपने बंगले के बाहर धरने पर बैठे। 

रमन सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने शराब दुकानों को खोलकर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई हैं. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में किसान परेशान हैं, किसानों को समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान का डिफरेंस अमाउंट भी नहीं मिल पाया है. वहीं मजदूरों के खाते में सरकार ने कोई राशि नहीं डाली है, जिससे वे परेशान हैं। बीजेपी नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार ने महिलाओं को भी धोखा दिया. प्रदेश की कांग्रेस सरकार शराब की होम डिलीवरी करवा रही है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!