April 10, 2025

रायपुर : बोरियाकला के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

hari
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बोरियाकला मठपारा स्थित धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने एक विक्षिप्त युवक को गिरफ्तार किया है। बीती रात युवक ने धार्मिक स्थल पर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ किया। सुबह इसे लेकर नागरिकों में खासा रोष दिखा। इस बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले मानसिक रूप से कमजोर युवक को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए विक्षिप्त युवक का नाम हरीश है। उम्र करीब 25 वर्ष है। इसी युवक ने देर रात बोरियाकला के धार्मिक स्थल के चबूतरा में स्थापित कुछ मूर्तियों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। तो इसमें विक्षिप्त युवक का हाथ होना सामने आया। 

पहले नागरिक इसे असामाजिक तत्वों की करतूत और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाए जाने से जोड़कर देख रहे थे। आरोपित के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है। घटना के बाद गांव के सरपंच, मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बोरियाकला के लोगों का कहना है कि देर रात असामाजिक तत्वों का यहां पर जमावड़ा की आशंका जाहिर की जा रही थी। मुजगहन थाना प्रभारी आरएन पांडेय ने घटना में किसी असामाजिक तत्व के हाथ होने से इंकार करते हुए कहा है कि प्रथम दृष्टया ही मामला मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति द्वारा किए गए करतूत के रूप में लग रहा था। बहरहाल, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version