रायपुर में पुलिस अधिकारी, घूम रहे लोगों को दे रहे घर में रहने की हिदायत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के बाद भी जो लोग सड़क पर दिख रहे हैं उन्हें पुलिस और प्रशासन के द्वारा तैनात अफसर लगातार घूमघूमकर घरों के भीतर रहने की समझाइस दे रहे हैं।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है, जिसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन सख्त है। लोगों को अनावश्यक बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए जा रहे हैं, वहीं बाहर घूम रहे लोगों को समझाइश देने के बाद वापस घरों में जाने को कहा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू हो जाने के बाद प्रशासनिक अफसर समेत पुलिस के अधिकारी शहर में घूम रहे लोगों को वापस घर भेजने की हिदायत दे रहे हैं।