April 1, 2025

रायपुर : सड़क पर मछली की लूट, देखें वीडियो

machhli-loot

रायपुर: राजधानी की सड़कों पर उस समय लूट मच गई जब मछली से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. पूरी मछलियां सड़क पर बिछ गई और देखते ही देखते वहां मौजूद लोगों ने सड़क पर गिरी मछलियां उठानी शुरू कर दी. हैरानी की बात ये है कि मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन वो भी लोगों को मछली लूटने से रोक नहीं पाई.

हाइवे पर मछलियों से भरी पिकअप पलटी तो लोगों ने हादसे में अवसर खोज लिया। सड़क पर बिखरी मछलियों को उठाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। यह घटना रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में हुई। मंगलवार की दोपहर मंदिर हसौद चौक की सड़क से रायपुर की ओर आ रही फिश वैन का संतुलन बिगड़ने से पलट गई थी। चश्मदीदों ने बताया कि वैन के पिछले हिस्से में पानी भरा था। इसमें मछलियां थी। जब ड्राइवर ने चौक पर गाड़ी मोड़ी तो मछलियों और पानी का वजन एक तरफ होने की वजह से गाड़ी पलट गई।

हादसे के बाद जैसे- तैसे ड्राइवर ने खुद को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक सड़क पर शाम की दावत का जुगाड़ करने वालों की भीड़ लग चुकी थी। रास्ते पर बिखरी मछलियों को लेकर कुछ लोग भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस आई तो लोगों को रोका गया। हादसा मुख्य सड़क पर हुआ था। इसलिए करीब 1 घंटे तक सड़क पर यातायात भी रुका रहा। कुछ स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को सीधा किया गया, मछलियों वापस गाड़ी में डाला गया और रायपुर भेज दिया गया। मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई और ना ही किसी ने शिकायत दर्ज कराई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!