व्याख्याता व सहायक शिक्षक को बोर्ड परीक्षा कार्य में लापरवाही के लिए नोटिस जारी
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में बोर्ड की परीक्षाए मार्च प्रथम सप्ताह से शुरू हो चुकी है।उडनदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रो मे पहुँचकर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।इस कड़ी मे लापरवाही मिलने पर व्याख्याता व सहायक शिक्षक को स्पष्टीकरण मांगा गया है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने गिरधारिलाल वर्मा व्याख्याता(एलबी) और सुनील प्रधान सहायक शिक्षक पं कोडतराई को परीक्षा कार्य मे लापरवाही बरतने के संबंध मे नोटिस जारी किया गया है।
जारी पत्र मे उल्लेख है कि तीन मार्च को हाईस्कूल परीक्षा 2020 विषय हिन्दी की परीक्षा के दौरान शाउमावि कोडतराई का औचक निरीक्षण उड़नदस्ता दल क्रमांक 3 के द्वारा किए जाने पर परीक्षा संचालन के दौरान कक्ष मे मोबाइल चालू रखे हुए थे।जो कि कार्य के प्रति घोर लापरवाही और परीक्षा कि गोपनियता भंग किया जाना परिलक्षित होता है।इस संबंध मे दोनों को पत्र प्राप्ति के दो दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।