March 16, 2025

शिक्षाकर्मियों का संविलियन : मुख्यमंत्री का छग टीचर्स एसोसिएशन ने किया अभिनंदन

skkk
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधानसभा स्थित उनके कक्ष में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में दो साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों के एक जुलाई 2020 से संविलियन की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री बघेल को अभिनंदन पत्र भेटकर उनका अभिनंदन किया।
इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल में संजय शर्मा, वाजिद खान, देवनाथ साहू, शैलेन्द्र, हेमन्त पारधी, अंजूम शेख, केशर साहू, संतोष सिंह, करीम खान, ऋषि देव सिंह, मनोज चौबे और जय कौशिक सहित एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे. प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि शिक्षाकर्मियों ने इस बजट से काफी उम्मीदें लगा रखी थी, जिन्हें मुख्यमंत्री ने बड़ी उदारता के साथ पूरा किया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub