November 25, 2024

सोशल मीडिया में कोरोना को लेकर झूठी खबर पोस्ट करना पड़ा भारी, 2 गिरफ्तार

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कोरोना वायरस के मरीज मिलने की भ्रामक खबर सोशल मिडिया पर पोस्ट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  आरोपी डिकेश सत्यवंशी और दुर्गेश साहू छोटूपारा का रहने वाला है। आरोपी डिकेस सत्यवंशी पर ग्राम छांटा में दो लोगों को कोरोना से पीड़ित होकर उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती होने की भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप है।  वहीं दुर्गेश साहू पर भी सोशल मीडिया के जरिए पंडरिया में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने की झूठी खबर फैलाई थी।  जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। 

झूठी पोस्ट करने और दहशत का माहौल उत्पन्न कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ थाना कवर्धा में अपराध दर्ज किया गया था।  आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया है।
error: Content is protected !!