November 29, 2024

13 थानों के 100 पुलिस वाले भी नहीं रोक पाए: 60 मिनट में 50 किमी दौड़ाई कार; 6 जगह नाकेबंदी तोड़ी, टायर फटा तो रिम पर दौड़ाता रहा…

जयपुर।  हॉलीवुड में एक फिल्म बनी है ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’… क्या आपने यह देखी है? हैरतअंगेज कार रेसिंग वाली इस फिल्म जैसा नजारा गुरुवार की रात जयपुर की सड़कों पर दिखा। शहर में खतरनाक तरीके से दौड़ती डस्टर कार को जब पुलिस ने पकड़ना चाहा, तो उसने कार की स्पीड तेज कर दी और भागते हुए 6 जगह पुलिस की नाकेबंदी तोड़ डाली। इस दौरान डिवाइडर से टकराकर कार का टायर फटा, तो वह रिम के सहारे ही कार दौड़ाता रहा।

बताया जा रहा हैं कि फास्ट एंड फ्यूरियस कार शहर में 1 घंटे तक दौड़ती रही। 13 थानों के 100 से ज्यादा पुलिस वाले उसे पकड़ने में नाकाम रहे। आखिर में एक जगह रास्ता ब्लॉक होने उसे पकड़ा जा सके। हालांकि, इस दौरान भी कार में बैठे आरोपी के दो दोस्त फरार हो गए। 

विधायकपुरी पुलिस ने कार चलाने वाले युवक को पकड़ लिया। इसके बाद में मोतीडूंगरी पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की। आरोपी रोमिक भामू (25) झुंझूनूं जिले में अलीपुर का रहने वाला है। वह एक ऑनलाइन एजुकेशन एप कंपनी में जॉब करता है। उसने बताया कि गुरुवार रात वह अपने पिता की गाड़ी लेकर जयपुर घूमने के लिए निकला था। उसके दोस्त हितेश व मनीष भी कार में सवार थे। वे तीनों नाहरगढ़ किले पर जाना चाहते थे।

जयपुर-सीकर हाइवे पर रात 1 बजे हरमाड़ा इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। आरोपी ने बताया कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, इसलिए उसने नाकाबंदी तोड़कर कार को आगे निकाल लिया। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि कार में बैठे तीनों लोग नशे में भी थे।

नाकाबंदी तोड़ने पर विश्वकर्मा पुलिस थाने को कार रोकने के लिए सूचना दी गई। विश्वकर्मा थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोशिश की, लेकिन कार की रफ्तार तेज होने से वे उसे रुकवा नहीं सके। इसके बाद सीकर रोड से विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, पीतल फैक्ट्री, पानीपेच चौराहा, बनीपार्क होते हुए जयसिंह हाइवे पर पहुंचा। यहां से कलेक्ट्री सर्किल, खासाकोठी चौराहा से अशोक नगर में अहिंसा सर्किल पहुंच गया।

इसके बाद कार स्टेच्यू सर्किल, नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, मोती डूंगरी सर्किल पहुंची। वहां एक बेरिकैड को टक्कर मारकर मोतीडूंगरी थाने के कांस्टेबल रतनाराम को घायल कर दिया। फिर कार गुरुद्वारा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर, एमआई रोड होते हुए रात करीब 2 बजे सर्किट हाउस पहुंची। वहां अलवर के एक विधायक की कार को टक्कर मारी। आगे रास्ता बंद था तो पीछा कर रहे एएसआई मुकेश कुमार ने आरोपी रोमिक को पकड़ा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version