December 22, 2024

12 या 13 अक्टूबर… कब है दशहरा? इस मुहूर्त में करें रावण का दहन, यहां जानिए शस्त्र पूजन विधि

DASHHARA11

रायपुर। हिंदू धर्म में विजयादशमी (Vijayadashmi 2024) या दशहरा (Dussehra 2024) का विशेष महत्व होता है. दुर्गा पूजा 10वां और आखिरी दिन होता है. इस साल दशहरा शनिवार, 12 अक्टूबर को है. दरअसल, मां दुर्गा की आराधना के नौ दिन बीत जाने के बाद 10वां दिन यानी दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया था. इसलिए दशहरा के दिन रावण के विशाल पुतले को जलाया जाता है. ऐसे में इस साल दशहरा पूजन, रावण दहन और शस्त्र पूजन मुहूर्त क्या है जान लेते हैं.

दशहरा यानी विजयादशमी मुहूर्त (Dussehra 2024 Date)
हर साल दशहरा आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार दशमी तिथि 12 अक्टूबर, 2024 को सुबह 10:58 बजे से शुरू हो रही है और इसका समापन रविवार, 13 अक्टूबर 2024 की सुबह 09:08 बजे पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, इस बार दशहरा 12 अक्टूबर, 2024 को मनाया जाएगा.

दशहरा का महत्व (Dussehra Importance)
हिंदू धर्म में दशहरा का विशेष महत्व होता है. दशहरा को असत्य पर सत्य की जीत यानी बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.

शस्त्र पूजन मुहूर्त (Dussehra 2024 Sastra Pujan Shubh Muhurat)
दशहरा के दिन शस्त्र पूजा (Shastra puja) का विशेष महत्व होता है. यह विजय मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है. इस साल दशहरा पूजन के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 2:02 बजे से शुरू हो रहा है, जो दोपहर 2:48 बजे तक रहेगा.

दशहरा पर कैसे करें पूजा, जानें यहां विधि (Dussehra 2024 Puja Vidhi)

  1. दशहरे के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
  2. फिर गेहूं या चूने से दशहरे की प्रतिमा बनाएं.
  3. गाय के गोबर से 9 गोले और 2 कटोरियां बनाएं.
  4. एक कटोरी में सिक्के और दूसरी कटोरी में रोली, चावल, जौ व फल रखें.
  5. इसके बाद प्रतिमा को केले, जौ, गुड़ और मूली अर्पित करें.
  6. दशहरा के मौके पर दान-दक्षिणा करें और गरीबों को भोजन जरूर कराएं.
  7. पूजा समाप्त होने के बाद बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लीजिए.

रावण दहन 2024 का शुभ मुहूर्त (Dussehra Ravan dahan Ka Shubh Muhurat)
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है. पंचांग के अनुसार, शनिवार, 12 अक्टबर 2024 को रावण दहन का शुभ मुहूर्त शाम 5:53 बजे से लेकर शाम 7:27 बजे तक है.

दशहरा को करें इन मंत्रों का जप
दशहरा के अवसर पर आप राम मंत्र का जाप करें.

ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम , लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे , रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !

error: Content is protected !!