April 1, 2025

छत्तीसगढ़ में 67 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 2761, एक्टिव मरीजों की संख्या 598

corona_test

रायपुर । छत्तीसगढ में आज 67 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले दोपहर में 27  नये मरीज प्रदेश में मिले थे, शाम 6 बजे तक उनमें 42 और नये मरीज जुड़ गये। वहीं आज 82 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया। सूबे में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2761 हो गयी है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या अब 598 रह गयी है। 

राज्य में आज सबसे ज्यादा जशपुर से 25 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग से 9, गरियाबंद से 6, रायपुर-राजनांदगांव से 5-5, महासमुंद और रायगढ़ से 3-3, बेमेतरा, दंतेवाड़ा और सुकमा से 2-2, कबीरधाम, कोरबा, नारायणपुर, जांजगीर और बालोद से 1-1 नये मरीज मिले।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!