..और जब घर के भीतर पहुँच गया भालुओं का कुनबा, फिर क्या हुआ VIDEO में देखिये…
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में इन दिनों भालुओं को लेकर खूब दहशत हैं। आये दिन भालुओं का दल पहाड़ी से निचे उतर कर शहर के कई वार्डों में खूब धमाचौकड़ी मचा रहा हैं। ऐसा ही एक वाक्या शहर के नेशनल हाइवे पर स्थित एकता नगर में पूर्व बीईओ शीतल देवांगन के निवास पर देखने को मिला।
दरअसल यहाँ गुरूवार की रात लगभग 12 बजे तीन भालुओं का दल पहाड़ी से उतरकर आया। भालुओं ने दीवार फांदकर देवांगन निवास के आंगन में खूब धमाचौकड़ी मचाई फिर आराम से गेट में चढ़कर वापस भी चले गए। यह पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई। आप भी पूरा वाकया देखिये…