April 4, 2025

वाईआर फिल्म की एक और प्रस्तुति : CM विष्णुदेव साय पर आधारित गीत ‘साय सरकार’ जल्द होगी रिलीज

SAI SARKAR
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता निर्देशक हेमलाल चतुर्वेदी और स्टार पवन गांधी की जोड़ी वाईआर फिल्म के बैनर तले लगातार बहुचर्चित फिल्म बना रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर आधारित गीत ‘साय सरकार’ रिलीज होने वाली है। जिसका विमोचन स्वयं मुख्यमंत्री साय के हाथो होना है।

इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के लिए भी गाना हेमलाल चतुर्वेदी द्वारा कका जिंदा हे फिल्म एवम गाना रिलीज किया गया। जिसे लाखो लोगो ने पसंद किया और पूर्व मुख्यमंत्री कका जिंदा हे के नाम से प्रसिद्ध हुए। स्टार पवन गांधी ने बताया कि जल्द ही एक बहुचर्चित फिल्म द बिरनपुर रिलीज होने वाली है और दर्शकों के लिए एक पारिवारिक एक्शन कॉमेडी पारिवारिक फिल्म छोटे मियां बड़े मिया भी फ्लोर पर आने वाला है। वाईआर फिल्म प्रोडक्शन की यह तीसरी फिल्म होगी जो लोगो में एक क्रेज पैदा करती है। बहरहाल लोगों में फिल्म को लेकर बेहद उत्सुकता हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version