CG : राजधानी में बुधवार को नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, लोगों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में नए परिवहन कानून के विरोध में ड्राइवरों का प्रदर्शन जारी है। ड्राइवरों के प्रदर्शन के बीच प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। ड्राइवरों के हड़ताल के बीच एक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। इस खबर को सुनने के बाद लोगों को झटका लग सकता है।
रायपुर में कल नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा
दरअसल, नए परिवहन कानून के विरोध में कल यानी बुधवार को राजधानी रायपुर में ऑटो का परिचालन बंद रहेगा। रायपुर ऑटो टैक्सी महासंघ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि, हिट एंड रन कानून के खिलाफ पूरे देश में हो रहे ड्राइवरों के आंदोलन के तहत कल यानी 3 जनवरी को राजधानी रायपुर में ई-रिक्शा, ऑटो और टाटा मैजिक का परिचालन बंद रहेगा।
बता दें कि, राजधानी रायपुर में रोजाना हजारों लोग नौकरी और अन्य कामों के लिए ट्रेन से सफर करके पहुँचते हैं। इसके बाद ऑटो से अपने गंतव्य तक पहुँचते हैं। ऐसे में कल ऑटो और टैक्सी वालों की हड़ताल के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।