November 23, 2024

बालोद : मनरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला, 12 घायल

बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद जिलान्तर्गत डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत सिरपुर गांव में रोजगार गारंटी के तहत काम कर रहे लगभग 100 मजदूरों पर मधुमक्खियोें ने हमला कर दिया, जिसमें 12 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। 


ये घटना तब हुई जब मजदूर अपने काम में व्यस्त थे और अचानक आए मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. इससे पहले कि मजदूर संभलते तब तक मधुमक्खियों ने काटना शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने 100 मजदूरों पर हमला किया, जिसमें 12 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं.वहीं मधुमक्खियों के काटने से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। 
मधुमक्खियों के हमले से ज्यादातर महिलाएं घायल हुई हैं. महिलाएं जल्दी भाग पाने में भी असमर्थ रहीं।

वहीं मधुमक्खियों के हमले से घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते 12 मजदूर घायल हो गए, जिसके बाद मामले की जानकारी तुरंत स्थानीय लोगों ने 108 को दी. फिर मौके पर पहुंची 108 ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। 


जब मधुमक्खियों का हमला हुआ तो घटनास्थल पर लगभग सौ मजदूर काम कर रहे थे जहां 12 मजदूर हमले में घायल हुए इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हैं, मधुमक्खियों के काटने से महिलाओं का बुरा हाल है और अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है. मधुमक्खियों को लेकर अब मजदूरों में डर का माहौल बन गया है. इसके साथ ही अब मजदूर मधुमक्खियों के छाते को लेकर काफी अलर्ट हो गए हैं. और चारो-तरफ अच्छे से देखकर काम करने की बात कह रहे हैं। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version