बलौदा बाजार : 400 हितग्राहियों को सौर पंप स्थापना हेतु कार्यादेश जारी
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिलान्तर्गत अंतर्गत सौर सुजला योजना फेस फाइव में 765 सोलर पंप की स्वीकृति हुई है स्वीकृत पंप में से 400 से अधिक हितग्राहियों के खेतों में सौर पंप स्थापना हेतु कार्य आदेश जारी किया जा चुका है जिनमें से एक्सो से अधिक संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं जिससे किसानों को अच्छा खासा लाभ हो रहे हैं और दोहरी फसल ले रहे हैं इसका फायदा ज्यादातर बाहर नयापारा क्षेत्र जो कि वनांचल क्षेत्र होने के कारण विद्युत विहीन है यहां के किसान दोहरी फसल ले पा रहे हैं इससे किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठाएं उठा है और उनकी कृषि आय भी दोगुनी हो गई है।
सौर ऊर्जा विभाग बलौदा बाजार के सहायक अभियंता गणेश प्रसाद साहू ने बताया कि कार्य प्रगति के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है सतत निगरानी की जा रही है ठेकेदारों को अति शीघ्र कार्य पूर्णता के लिए कहां गए हैं शासन की योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है उनके द्वारा जिले मैं सौर पंप स्थापना के लक्ष्य में वृद्धि करने की मांग उच्चतम कार्यालय से मांग की गई है ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक विद्युत विहीन कृषकों को मिल सके।