November 29, 2024

बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

बलौदाबाजार।  छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान मौजूद विधायक एक के बाद एक कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं. फिर एक विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बलौदाबाजार से JCC(J) विधायक प्रमोद शर्मा को पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी की शिकायत थी. जिसके चलते उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक प्रमोद शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. फिलहाल विधायक को रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका ईलाज चल रहा है.

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. विधानसभा बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक देवव्रत सिंह, विधायक अरुण वोरा समेत कई विधायक कोरोना संक्रमित मिले. एक के बाद एक विधायक कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, जिसके चलते सरकार की चिंताएं और भी बढ़ती दिख रही है. बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान मौजूद रहे

सर्दी-खांसी और सीने में दर्द के चलते विधायक प्रमोद शर्मा ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने सभी को सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही साथ पिछले एक हफ्ते के अंदर उनके संपर्क में रहने वालों को भी अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. फिलहाल विधायक प्रमोद शर्मा को ईलाज के लिए रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

error: Content is protected !!