December 25, 2024

बेमेतरा : आकाशीय बिजली गिरने से 20 साल के युवक की मौत

bijli

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बदनारा में आकाशीय बिजली के गिरने से 20 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक किसी कार्य से खेत की तरफ गया हुआ था।  

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मामला नवागढ़ ब्लाक के नांदघाट क्षेत्र के ग्राम बदनारा का है। जहाँ आज दोपहर बाद मौसम बिगड़ने के साथ साथ ही तेज़ बारिश होने लगी। इसी दौरान गाँव के  में तेज़ गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसके चपेट में गाँव का युवक आ गया। गाज की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

error: Content is protected !!