बेमेतरा : तेज़ रफ़्तार दो बाइक आपस में टकराये, 2 बच्चियों की हालत गंभीर

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवागढ़ मुख्य मार्ग पर धान उपार्जन केंद्र के सामने दो बाइक आपस में टकरा गए। हादसे में बाइक पर सवार पांच लोगों में से 3 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 बच्चियों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ दोनों बाइक तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही थी।

मिली जानकारी के मुताबिक़ दुर्घटना बुधवार सुबह की है, जब झाल उपार्जन केंद्र के सामने दो मोटरसाइकिल की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मोटरसाइकिल सवार कुल 5 लोग थे. जिनमें से 3 घायल हो गए हैं, घायलों में दो बच्चियों को गंभीर चोटें आई हैं। इन बच्चियों में से एक का पैर फ्रैक्चर हो गया है और एक पहले से ही दिव्यांग थी, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जैसे ही लोगों ने देखा कि मोटरसाइकिल की टक्कर से लोग घायल हो गए हैं, तुरंत उन्होंने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,सभी घायलों का इलाज चल रहा है। बहरहाल सड़क दुर्घटनाओं की संख्या विगत दो दिनों से बढ़ सी गई हैं।