January 7, 2025

बिहार : सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत पांच की मौत

bihar

पटना।  बिहार के पूर्णिया जिले में घरेलू सिलेंडर में धमाका होने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें चार बच्चे शामिल हैं. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. चार लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पातल में हुई. जबिक, एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई थी. डॉक्टर के अनुसार दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 


घर में खाना बनाए जाने के दौरान अचानक सिलेंडर में धमाका हुआ. घर में मौजूद पांच बच्चे, एक महिला और एक पुरुष इसकी चपेट में आ गए.


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त सभी लोग वहां बैठे हुए थे जहां खाना बन रहा था. घायलों को स्थानीय पीसीएच ले जाया गया. जहां गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!