November 22, 2024

बिलासपुर : सहायक प्राध्यापक भर्ती मामला, हाईकोर्ट ने पीएससी से रिकॉर्ड तलब किया

बिलासपुर।  सहायक प्राध्यापक ज्योग्राफी की भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पीएससी से 22 मार्च 2021 के पहले का रिकॉर्ड तलब किया हैं.

राज्य सरकार ने सहायक प्राध्यापक ज्योग्राफी के पद पर पीएससी के माध्यम से विज्ञापन जारी किया था. नवंबर 2020 में लिखित परीक्षा लेने के बाद पीएससी ने मॉडल आंसर जारी कर अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति मंगाई थी. जिसके बाद याचिकाकर्ता शिवेंद्र बहादुर ने पांच प्रश्नों पर अपनी दावा आपत्ति दर्ज कराई. लेकिन उसका निराकरण किए बिना ही पीएससी ने संशोधित मॉडल जारी कर दिया.याचिकाकर्ता ने अपने वकील के जरिए पीएससी के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी.

मामले में सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट के फैसले से बाधित रखने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही पीएससी से 22 मार्च के पहले का रिकॉर्ड तलब किया है.पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस पी. सेम.कोशी की सिंगल बेंच ने की.



.

error: Content is protected !!
Exit mobile version