January 9, 2025

बिलासपुर : विकासशील फाउंडेशन, गूंज संस्थान के सहयोग से बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामाग्री का वितरण 

lsj

 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और मुंगेली जिले में बाढ़ प्रभावित परिवारों को स्वयं सेवी संस्था गूँज और विकासशील फाउंडेशन के तरफ से राहत सामग्री का वितरण किया गया हैं।  संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मीकुमार जायसवाल के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत किट वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि विगत दिवस वर्तमान में तखतपुर मनियारी नदी बाढ़ के कहर से आस पास के लोग जूझ रहा है। यहां तक कि लोगों के पास खाने-पीने की सामग्री तक भी नहीं बची है। सरकार की उदासीनता से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। वहां जाकर अनुभव हुआ कि इस समय लोगों को तत्काल सहायता की आवश्यकता है। 


राशन किट के वितरण में सहयोग करने में बरेला,भथरी,मुरु,सावाताल,मोढ़े,छिरहा पारा आदि क्षेत्रों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों के बीच चावल, दाल, चना,दरी, मच्छर दानी, साबुन कपड़ा, तिरपाल आदि राहत सामग्री का वितरण किया। संस्था की ओर से अभी तक 10  ग्राम से 350 परिवार को राशन किट का वितरण किया गया।


संस्था के कोऑर्डिनेटर अमृका  प्रसाद साहू  ने बाढ़ से पीड़ित क्षेत्र में सर्वे किया गया जिसमें बाढ़ के कारण वहाँ की स्थिति बहुत ही खराब है,खासकर वैसे परिवार जो दिहाड़ी मजदूर कर अपना गुजर बसर करते है कोरोना संक्रमण के कारण  विगत 5 माह से काम धंधा बन्द होने से उनके सामने पहले से ही परेशानी थी। बाढ़ ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया।

उन्होंने बताया कि लकडाऊन प्रदेश से मजदूरी करने वाले लोग गांव आकर बैठ गए है,ऊपर से प्रकृति का ये मार ने इसे भूखा रहने को मजबूर कर दिया है बाढ़ का पानी आने से गांव के लोग बाहर बेघर हो गए किसी पड़ोसी के घर या फिर बाहर सड़क में रहने को मजबूर हो गए ।

error: Content is protected !!