December 23, 2024

बिलासपुर : CM भूपेश और स्वतंत्रता सेनानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने की एसपी से शिकायत

bsp

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वतंत्रता सेनानी के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक की शिकायत कांग्रेस ने एसपी प्रशांत अग्रवाल से की है. कांग्रेस कमेटी विधि विभाग ने प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि रायपुर के शत्रु शकार ने अपने फेसबुक अकाउंट में कांग्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एक साजिश के तहत झूठी और घृणा फ़ैलाने वाली पोस्ट लगातार डाली जा रही है. जाति, धर्म के नाम से नफ़रत फ़ैलाने वाली पोस्ट भी है, जिससे राज्य में कभी भी दंगा फसाद हो सकता है.  

संदीप दुबे ने कहा कि आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना के दौर से गुजर रहा है. राज्य सरकार नियमों का पालन करते हुई  राज्य की जनता की स्वास्थ रक्षा में 24 घंटे मुस्तैद है. ऐसे समय में शत्रु शकार के द्वारा अन्य पोस्ट के अलावा इस कोरोना महामारी के सम्बन्ध में भी झूटी खबरें फैलाई जा रही है. अभी 3 दिन पूर्व के पोस्ट में वीडियो डालते हुई उसने लिखा कि ‘भूपेश बघेल सरकार का नया व्यापार चालू हो गया है कृपया जांच बिलकुल न कराए. आरंग में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव नहीं है. कोरोना पॉजिटिव बताने का एक बड़ा कारण है एक कोरोना पॉजिटिव बताने से केंद्र सरकार से 1 लाख 60 हजार मिलते है, यहां कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 3 दिनों में घर आ जा रहे हैं. अगर छत्तीसगढ़ में 40 हजार कोरोना पॉजिटिव है तो सोचो सरकार को कितने का फ़ायदा हो रहा है, लेकिन गरीब आदमी कोरोना के नाम से ही डर कर मर रहा है और सरकार केंद्र से इतनी रकम लेकर बैठा है, अगर यहां कोरोना पॉजिटिव है तो आरंग बंद करो. साथ ही दारू के टेके भी बंद करो, जिसमें यहां होने वाले कोरोना संक्रमित कम हो.’

इस तरह के पोस्ट डालकर इस महामारी के दौर में द्वेष फैलाकर सरकार और भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बदनाम कर रहा है और उसके पोस्ट से 1 हजार से ज्यादा लोग मानकर पोस्ट शेयर किए है. कुछ ऐसे पोस्ट भी किए है, जिससे धर्म, जाति के आधार पर जनता में आक्रोश फैले और दंगा भड़के, उसका पोस्ट लोगों को उकसाने वाला है.

एसपी से मांग की है कि फेसबुक अकाउंट की पूरी जांच करके धारा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005,धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 एवं धारा 153,153-A,153-B,269,504 भा.द.वी के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए. उन पर भी कार्रवाई की जाए जो पोस्ट को शेयर कर रहे हैं. बता दें कि शिकायत के दौरान प्रदेश पदाधिकारी धीरेन्द्र पांडेय, अश्वनी जायसवाल, दल्लु सिंह ठाकुर व कमलकांत मिश्रा भी मौजूद रहे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version