December 26, 2024

CGPSC नतीजों को लेकर BJP प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, नार्को टेस्ट और CBI से जांच की मांग…

DD

रायपुर। सीजीपीएससी परिणाम छत्तीसगढ़ के लाखों युवा उम्मीदवारों के लिए चिंता का विषय है. भाजपा लगातार सीजीपीएससी के नतीजों पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग कर रही है. एक फिर भाजपा ने कहा, सीजीपीएससी 2021 परीक्षा में अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चों का ‘आकस्मिक’ चयन एक ऐसा मुद्दा है, जो पीएससी उम्मीदवारों के सपनों को मार रहा है. भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक, गौरी शंकर श्रीवास, राहुल टिकरिहा, सहित एक प्रतिनिधिमंडल स्मिता सिंह और जसपाल सिंह सूरी ने राज्यपाल से भेंट कर जांच की मांग की है.

आगे भाजपा ने कहा, राज्य के युवाओं को पीएससी के अधिकारियों ने एक संगठित अपराध स्तर के तौर-तरीकों के माध्यम से धोखा दिया है और सभी तथ्य यह संकेत दे रहे हैं कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए धांधली की गई है. सीजीपीएससी मानकों को पूरा करने वाली एक नई परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि, डिप्टी कलेक्टर के चयन के लिए लेन-देन किया गया है. प्रतिनिधिमंडल को आशा है कि, पीएससी अभ्यर्थियों की शिकायतों पर समुचित ध्यान दिया जाएगा और राज्यपाल इस दिशा में कुछ सख्त कार्रवाई करेंगे.

error: Content is protected !!