ईद में मुसलमानों को BJP देगी ‘सौगात-ए-मोदी’, 32 लाख जरूरतमंदों को मिलेगा ये तोहफा

file photo
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की रूप रेखा तैयार की है. इस अभियान के जरिए पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा ने ईद के मौके पर 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है.
रमजान के पवित्र महीने, आगामी त्यौहार ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर नवरोज और भारतीय संवत नववर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान के माध्यम से जरूरत मंद लोगों तक पहुंचने का काम करेगा. इसके अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से ही जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा.

मोर्चे के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों से सम्पर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को ‘ सौगात ए मोदी’ किट के माध्यम से उपहार स्वरूप जरूरत की चीजें पहुंचाएंगे. प्रत्येक पदाधिकारी एक मस्जिद से मस्जिद कमेटी के सहयोग से 100 जरूरतमंद व्यक्तियों को चिह्नित कर उन तक सौगात – ए – मोदी किट उपहार स्वरूप पहुंचाने का काम करेंगे . किट में उनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध रहेंगी.
भाजपा का मानना है कि, रमजान के महीने में मिस्कीन, कमजोर पड़ोसी और गरीब रिश्तेदारों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए. ऐसे ही अल्पसंख्यक मोर्चा, गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज़ एवं भारतीय नववर्ष के आयोजनों में शामिल होकर जरूरतमंदों को सौगात-ए-मोदी किट वितरीत कर गंगाजमुनी तहजीब की मिसाल पेश करेगा.
इस संबंध में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की एक बैठक भी हुई जिसमें मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ये पैगाम मोर्चा के पदाधिकारियों को वर्चुअल बैठक के माध्यम से दिया.भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कार्यकर्ताओं को इन त्योहारों के माध्यम से सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने का निर्देश भी दिया है.
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में भारत सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास की रणनीति पर आगे बढ़ रहा है. मोर्चे के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों से सम्पर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को ‘सौगात – ए – मोदी’ किट पहुंचाने का काम करेंगे और ये अपने तरीके का एक अनूठा कार्यक्रम होगा जैसा कोई भी राजनीतिक पार्टी ने आजतक नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को ” सौग़ात – ए – मोदी ” किट वितरीत कर गंगाजमनी तहज़ीब की मिसाल भाजपा की तरफ से पेश की जाएगी .