January 6, 2025

Bra Wall : यहां है ‘ब्रा’ की लंबी दीवार, दुनिया भर से देखने आते हैं लोग

Bradrona (1)

सेंट्रल ओटागो। दुनिया में एक ऐसी दीवार भी है जहां जितनी दूर तक आपकी नजर जाए, ब्रा ही ब्रा नजर आती हैं. इसे ब्रा वॉल के नाम से भी जाना जाता है. 

हो सकता है कि आपको यकीन न हो रहा हो, पर ये सच है. ऐसी एक दीवार है और पूरी दुनिया में काफी फेमस भी है. ये दीवार न्यूजीलैंड में है. ब्रा की इस दीवार को Cardona Bra Fence के नाम से जाना जाता है.

इस दीवार में हर आकार, साइज, शेप, पैटर्न की ब्रा टंगी मिल जाएंगी. हर साल हजारों लोग इस दीवार को देखने पहुंचते हैं.

न्यूजीलैंड के सेंट्रल ओटागो में स्थित इस दीवार का इतिहास भी काफी दिलचस्प है. 1999 में न्यूजीलैंड के ओटागो के कार्डोना वैली रोड में स्थित एक बाड़ के आसपास लोगों को कुछ अजीबोगरीब दिखा.

https://www.instagram.com/p/ByC4UXVBp5e/?utm_source=ig_embed

दरअसल, यहां चार ब्रा लटकती हुई पाई. ब्रा का इस एरिया में इस तरह से लटकता पाया जाना उनके लिए काफी आश्चर्यजनक था.

बस फिर क्या था, लोगों ने भी वहां ब्रा डालनी शुरू कर दी. धीरे-धीरे यह ब्रा की दीवार बन गई. फिर जो पर्यटक यहां आते वो भी अंडरगार्मेंट्स रख देते. अब ब्रा टांगना यहां एक परंपरा बन चुकी है.

ब्रेस्ट कैंसर रोगियों की मदद के लिए यहां एक कार्यक्रम भी किया गया था. जिसका मकसद फंड इकट्ठा करना था. तब से ये जगह पूरी दुनिया में फेमस हो गई. इसका नाम Cardona Bra Fence से ज्यादा Bradrona मशहूर हो गया.  

error: Content is protected !!
Exit mobile version