April 3, 2025

CG – राजधानी में राजस्थानी ठाठ से मनाएं नए साल का जश्न, अनलिमिटेड वेज फूड और डीजे डांस का भी लुत्फ उठाएं, बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए स्पेशल एक्टिविटी

chokar11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्या आप अपने खास लोगों के साथ नए साल सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट जगह की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में हम आपकी तलाश पूरी करने जा रहे हैं. यह शानदार जगह रायपुर में ही हैं। जहां आप स्पेशल अनलिमिटेड वेज फूड और डीजे का भरपूर आनंद ले सकेंगे. अपने पार्टनर या फैमिली वालों को स्पेशल फील करा सकेंगे. हम बात कर रहे हैं राजधानी स्थित चोकर धानी की. जिसे राजस्थानी गांव का मेला भी कहा जाता है. यानी आप छत्तीसगढ़ में राजस्थानी ठाठ और स्वाद के साथ यहां नया साल मना सकते हैं।

चोकर धानी के जनरल मैनेजर संजय शर्मा ने बताया कि नए साल को यादगार बनाने के लिए राजधानी स्थित चोकर धानी में स्पेशल अरेंजमेंट किया जा रहा है. यहां फैमिली, कपल और दोस्त यार आ सकते हैं. इसके अलावा, यहां 20 प्रकार के राजस्थानी एक्टिविटी का भी भरपूर मजा ले सकते हैं.

इन 20 एक्टिविटी में कच्ची घोड़ी नाच, बाइस्कोप, घूमर नृत्य, सांप सीडी, बच्चों के लिए ट्रैन की सवारी और घोड़े की सवारी, बैलगाड़ी की सवारी, ऊंट की सवारी, ज्योतिषी, पुरूषों के लिए सर की मालिश, कालबेलिया नृत्य, वेलकम टीका, महिलाओं के लिए मेहंदी, बोरलो, जादूगर, टांगा की सवारी, भूल भुलैया और भोपा भोपी लोकगीत शामिल हैं. इन सबसे खास यहां का राजस्थानी थाली जिसके स्वाद का कोई हिसाब नहीं है. इसका भी आप आनंद ले सकते हैं.

इतनी रहेगी एंट्री फीस
चोकर धानी के जनरल मैनेजर संजय शर्मा ने आगे बताया कि नए साल की सेलिब्रेशन के लिए स्पेशल पैकेज तैयार किए गए हैं. जिसमें ढाई फीट से चार फीट के बच्चों के लिए एंट्री फीस 700 रुपए और वयस्कों के लिए 1400 रुपए है. जिसमें आप 18 से अधिक वेरायटी के अनलिमिटेड खाने,डीजे डांस के अलावा राजस्थानी एक्टिविटी का का लुफ्त उठा सकेंगे. जैसे ही आप यहां पहुंचेंगे वेलकम टीका के साथ आपकी शानदार वेलकम होगी.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
अंदर घुसते ही बाएं हाथ में सेल्फी जोन है वहां आप सेल्फी ले सकते हैं. ठीक सामने घूमर नृत्य का आंनद ले सकते हैं. इसके बाद सूप के स्टॉल, जादूगर, ज्योतिषी, बच्चों का ट्रेन, ऊंट की सवारी, सर की मालिश, बैलगाड़ी की सवारी जैसे सभी राजस्थानी एक्टिविटी का मजा ले सकेंगे. साथ ही डिनर के साथ हाई टी की स्टॉल में गुपचुप, चाट और केसरिया जलेबी का आनंद ले सकेंगे. नए साल के जश्न और अधिक जानकारी के लिए चोकर धानी के मोबाइल नंबर 6232907774 पर संपर्क कर सकते हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version