December 24, 2024

CG : निर्वाचन आयोग को मिले 10 एयरफोर्स के हेलीकाप्टर और 2 एयर एम्बुलेंस, इन इलाकों का करेगी संघन दौरा

heli

FILE PHOTO

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में होना है. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों में चुनाव होगा. वहीं चुनाव आयोग मतदान कराने पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. निर्वाचन आयोग संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान क्षेत्र में हवाई मार्ग से मतदान कर्मियों को भेजेगा. जिसके लिए निर्वाचन आयोग को 10 एयरफोर्स के हेलीकाप्टर और 2 एयर एम्बुलेंस मिले हैं. नक्सल समस्या के मद्देनजर यह विकल्प निकाला गया है.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि 10 एयरफोर्स के हेलीकाप्टर उड़ाने के लिए परमिशन मिले हैं और दो एयर एम्बुलेंस भी दी गई है. हेलीकॉप्टर लगभग 70-75 चक्कर लगाएगा. मतदान कर्मियों को कहीं दो दिन पहले तो कहीं तीन दिन पहले रवाना किया जाएगा. 160 मतदान दलों को हेलीकाप्टर से मतदान केंद्रों में भेजा जाएगा. पहले चरण में दो विधानसभा बढ़ने के बाद ही कम हुआ संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र. पहले 200 से ज्यादा संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र था. 645 मतदान कर्मी और 145 सुरक्षाकर्मी हेलीकाप्टर से मतदान केंद्र पहुंचेंगे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version