October 18, 2024

राजधानी के बस स्टैंड में 4 करोड़ का सोना जब्त, आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

FILE PHOTO

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। यह मामला तब सामने आया जब विभाग को इस स्थान पर बड़ी मात्रा में सोना लाने की सूचना मिली थी।

मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने बस स्टैंड पर छापेमारी की, जहां उन्हें संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। विभाग ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की और पाया कि कुछ व्यक्ति वहां भारी मात्रा में सोना लेकर आए थे।

संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी
अब तक की जांच में आयकर विभाग ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रहा है। विभाग का कहना है कि इस मामले में और भी गहराई से जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोने का स्रोत क्या है और इसे किस उद्देश्य के लिए रखा गया था।

इससे पहले रायपुर के जय स्तंभ चौक के पास चांदी की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। रायपुर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान 8 करोड़ 72 लाख 32 हजार रुपये की चांदी जब्‍त की थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version