December 24, 2024

CG : नकली खाद बेचा तो खैर नहीं; उर्वरक और कीटनाशक केंद्रों पर पैनी नजर, कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

RPR

रायपुर। राजधानी रायपुर में उर्वरक खाद और कीटनाशक दवाई बेचने वाले दुकान का निरीक्षण किया जा रहा है। रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश में जिले के समस्त उर्वरक, कीटनाशी निरीक्षकों के कीटनाशी और उर्वरक केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उर्वरक निरीक्षकों को खरीफ फसलों के लिए किसानों को खाद की कमी न हो इसका ध्यान रखने की कहा है। उर्वरक का व्यवसाय कर रहे थोक खुदरा विक्रेता एवं सेवा सहकारी समितियों में पीओएस मशीन स्टॉक और भौतिक स्टॉक का सत्यापन किया जा रहा है।

रायपुर जिले के सभी उर्वरक और कीटनाशक केंद्रों को चेक किया जा रहा है। अमानक उर्वरक खाद और कीटनाशक दवाइयों बेचने के लिए रोका जा रहा है। केंद्र में अमानक पत्र जाने पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि डीएच खाद भंडार पारागांव, आरंग, मां अंबे कृषि संसार तिल्दा का निरीक्षण किया गया।

खाद भंडार में उर्वरक और कीटनाशक अमानक पाने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं 1971 और उर्वरक गुण नियंत्रण 1985 के खंड 5 और 35 (1) के तहत कारण बताओ नोटिस दिया गया। हर्ष कृषि केन्द्र सिलयारी, धरसीवा केंद्र पर कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं 1971 के तहत कारण बताओ नोटिस दिया गया ।

error: Content is protected !!