CG – शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, इस तारीख से हड़ताल पर जाने की दी सूचना
रायपुर। सहायक शिक्षक फेडरेशन 10 अगस्त से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जा रहा है। पहले हड़ताल पांच शिक्षक संगठन एक साथ मिलकर करने वाले थे, लेकिन बदली परिस्थिति में अब छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन अकेले ही हड़ताल कर रहा है। हड़ताल को लेकर जिला स्तर पर ज्ञापन व आंदोलन की सूचना प्रशासन को दी जा रही है।
रायपुर जिलाध्यक्ष की अगुवाई में आज राजधानी में मख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। प्रदेश स्तरीय आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ के समस्त 33 जिलों में जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को मांग पत्र एवं हड़ताल की सूचना के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया गया और 10 अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन की सूचना दी गई।
ज्ञापन के साथ प्रशासन से आंदोलन स्थल की अनुमति भी मांगी गयी। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन, प्रदेश पदाधिकारी रामकृष्ण साहू, जिला अध्यक्ष रायपुर हेम कुमार साहू के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष लखेश्वर वर्मा दीपक साहू शैलेंद्र कश्यप शिवपूजन सिंह कुशवाहा मनोज साहू कैलाश बघेल दिनेश गिलहरे अल्पना देवरकर मैडम उपस्थित थे।