November 8, 2024

छत्तीसगढ़ : साय सरकार में पहला एनकाउंटर, गैंगस्टर अमित जोश को एनकाउंटर में किया ढेर

दुर्ग। विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में पहला एनकाउंटर शुक्रवार को हुआ. यहां दुर्ग पुलिस ने गैंगस्टर अमित जोश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. उस पर 35 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज थे. अमित जोश हत्या के मामले में जेल की हवा भी खा चुका है. ये मुठभेड़ जयंती स्टेडियम के पास तब हुई जब पुलिस मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ने गई थी. तभी उसने पुलिस पर फायर खोल दिया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में अमित जोश मारा गया . मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है.

दुर्ग पुलिस ने बड़ा एनकाउंटर किया है. भिलाई नगर थाना क्षेत्र में जयंती स्टेडियम के सामने पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश अमित जोश को मार गिराया. निगरानीशुदा बदमाश अमित जोश लंबे समय से फरार चल रहा था. अमित जोश ने 25-26 जून 2024 की रात फायरिंग कर दो लोगों पर जानलेवा हमला किया था. अमित जोश के दहशत से दुर्ग पुलिस परेशान थी. हत्या के मामले में अमित जोश जेल में सजा भी काट चुका था.

हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर: पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश अमित जोश आदतन अपराधी था. उसपर 40 से ज्यादा मामले पुलिस में दर्ज थे. दुर्ग पुलिस ने जयंती स्टेडियम के सामने बदमाश को घेर लिया. खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश अमित जोश ने पुलिस पर हमला किया. जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर अमित जोश ढेर हो गया. पुलिस के मुताबिक मारा गया बदमाश अमित जोश हत्या के केस में सजा भी काट चुका था.

दुर्ग पुलिस को थी बदमाश की तलाश: पुलिस की दर्ज रिपोर्ट में भिलाई के ग्लोब चौक पर अमित जोश ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया था. हमले के बाद से ही पुलिस की टीमें लगातार अमित जोश का पता लगाने में जुटी हुई थी. वारदात वाले दिन भी पुलिस को अमित जोश के बारे में मुखबिर से खबर मिली. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी जैसे ही शुरु की जयंती स्टेडियम के पास बदमाश ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें निगरानीशुदा बदमाश मारा गया. मारे गए बदमाश अमित जोश पर पुलिस ने 35 हजार का इनाम घोषित किया था.

error: Content is protected !!
Exit mobile version