December 29, 2024

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का धरना प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

ps-andolan

जशपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया. शासकीयकरण, पदोन्नति और क्रमोन्नति की मांग को लेकर ये धरना दिया गया. संघ ने तीन दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर 26 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है 


अपनी मांगों को लेकर ग्राम पंचायत सचिव संघ ने जशपुर के रणजीत स्टेडियम में धरना देकर रैली निकाली. यह रैली रणजीत स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक पहुंची. जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. रैली जिला पंचायत कार्यालय तक निकाली गई. जिला पंचायत के सीईओ को भी सचिव संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.


पंचायत सचिव संघ के जिला प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने बताया कि, उन्होंने जमीनी स्तर पर बेहतरीन काम किया. पंचायत सचिव के साथ नियुक्त कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी का शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है.केवल पंचायत सचिव शासकीयकरण से वंचित हैं. अंशदायी पेंशन योजना का भी लाभ पंचायत सचिवों को नहीं मिल पा रहा है.


सचिव संघ की कांसाबेल ब्लॉक अध्यक्ष हेमलता सिंह ने कहा कि पंचायत सचिवों की दो वर्ष की प्रवेक्षा अवधि के बाद उन्हें नियमितीकरण किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार तीन दिन में हमारी मांग नहीं पूरी करती है. तो पंचायत सचिव 26 दिसंबर से काम बंद कर देंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाकर ग्राम पंचायत के सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे. 

error: Content is protected !!