April 16, 2025

CM बघेल का HC के चीफ जस्टिस को पत्र, यौन उत्पीड़न मामलों के लिए हर जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट का अनुरोध

cm-hc judge
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन को पत्र लिखा है. सीएम भूपेश ने पत्र में सभी जिलों में यौन अपराधों से संबंधित प्रकरणों की शीघ्र सुनवाई के लिए सभी जिलों में आवश्यक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए राज्य शासन की ओर से सभी जरूरी सहयोग देने की सहमति भी जताई है. 

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि ‘देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध गंभीर चिंता का विषय है. इस विषय पर पर्याप्त कानून बने हैं, लेकिन उसके बावजूद इस तरह के अपराधों में कमी होते नहीं दिख रही है. समय पर न्याय नहीं मिलना भी एक चिंता का विषय है. राज्य के न्यायालयों में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हुए यौन अपराधों के मामलों में शीघ्र और तत्परतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है. हमारा यह दायित्व है कि यौन अपराधों के पीड़ितों को तुरंत न्याय मिले और दोषी अतिशीघ्र कठोर दण्ड से दंडित हों.’


सीएम ने पत्र में लिखा है कि, यह उचित होगा कि प्रदेश के सभी जिलों में यौन अपराधों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के लिए आवश्यक संख्या में फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) अधिसूचित किए जाएं. ऐसे प्रकरणों की सुनवाई समय सीमा (जो निर्धारित की जाए) में और दिन-प्रतिदिन ( Day to Day Basis) पर हो. मुख्यमंत्री बघेल ने न्यायमूर्ति मेनन से इस विषय में आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version