January 8, 2025

रात एक बजे कोसमनारा धाम पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, पूजा-अर्चना की

bhup-kosam

रायगढ़।  दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और प्रियंका गांधी से मुलाकात कर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बजे रात कोसमनारा बाबा धाम पहुंचे. सीएम ने परिवार के साथ प्रसिद्ध कोसमनारा बाबाधाम स्थित सत्यनारायण बाबा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. यहां वे कई सरकारी योजनाओं का लोकापर्ण करेंगे. 

गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी से भी चर्चा की. बघेल ने बताया कि इस दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई और छत्तीसगढ़ की तारीफ भी सुनने को मिली. वित्त मंत्री से उन्होंने कई विशेष मुद्दों पर प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए विशेष चर्चा की है, जिसका भविष्य में बेहतर परिणाम मिल सकता है.

कई महीनों से वे रायगढ़ नहीं आए थे इसलिए उन्होंने देर रात रायगढ़ में रुकने और अपने कार्यकर्ताओं से मिलने का निर्णय लिया. भूपेश बघेल रायपुर न जाते हुए दिल्ली से सीधे रायगढ़ पहुंचे थे. आज वे जशपुर दौरे पर रहेंगे. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!