April 14, 2025

CM सुरक्षा में चूक: सरकारी हेलिकॉप्टर में BJP नेता ने पत्नी के साथ कराया वेडिंग फोटोशूट, कर्मचारी निलंबित

untitled-1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया हैं। इस मामले ने भाजपा नेताओं की प्रशासन में गजब की सेटिंग को उजागर भी किया है। भाजपा के एक नेता ने नवविवाहिता पत्नी के साथ रायपुर पुलिस लाइन के हैंगर में खड़े सरकारी हेलिकॉप्टर में फोटो शूट करा लिया। ‌‌वेडिंग शूट की तस्वीरों के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी सेंध मानते हुए विमानन विभाग ने चीफ पायलट कैप्टन पंकज जायसवाल की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। वहीं विमानन विभाग के एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जशपुर के भाजपा नेता संकेत साय की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है। साय ने रविवार को पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित हैंगर पहुंचकर सरकारी हेलिकॉप्टर में वेडिंग फोटो शूट कराया। अफसरों का कहना है, विमानन विभाग का ड्राइवर योगेश्वर साय ही दोनों को साथ लेकर हैंगर गया था। उसी ने हैंगर खुलवाया। फोटोशूट काफी देर तक चला, लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। फोटोशूट की तस्वीरे सामने आने के बाद अब विमानन विभाग और हेलिकॉप्टर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव और प्रवक्ता विकास तिवारी ने विमानन विभाग में इसकी लिखित शिकायत की है। उसके बाद विमानन विभाग के संचालक नीलम नामदेव एक्का ने कैप्टन पंकज जायसवाल की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति को सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी है।

 विमानन संचालक ने बताया है, अभी तक की जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन विभाग के ड्राइवर योगेश्वर साय ने उनके लिए हैंगर खुलवाया था। उस ड्राइवर को निलंबित किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि संकेत साय भाजपा के कुनकुरी से पूर्व विधायक और जशपुर जिलाध्यक्ष रोहित साय का भतीजा है। संकेत की मां सुशीला साय जनपद पंचायत सदस्य हैं। खुद संकेत जशपुर जिले के ढोंढी बाहर गांव का सरपंच और भारतीय खाद्य निगम में केंद्र सरकार की ओर से मनोनीत सदस्य भी है। विमानन विभाग का ड्राइवर योगेश्वर साय भी इनका रिश्तेदार है। उसी सेटिंग से भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर में फोटोशूट को अंजाम दिया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version