November 29, 2024

धान खरीदी केंद्र और आंगनबाड़ी का कमिश्नर कावरे ने किया औचक निरीक्षण, धान तौल में पाई गई गड़बड़ी, प्रभारी निलंबित, सुपरवाइजर को भी किया सस्पेंड …

रायपुर। संभागायुक्त महादेव कावरे ने बिलासपुर सहित मुंगेली और जांजगीर-चांपा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने मुंगेली जिले के चंदखुरी धान खरीदी केंद्र में तौल में गड़बड़ी पाये जाने पर खरीदी प्रभारी भुवनेश्वर साहू को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. महादेव कावरे ने सहायक पंजीयक सहकारिता को पत्र प्रेषित कर गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार केंद्र प्रभारी को निलंबित करने को कहा है.

कमिश्नर कावरे ने निरीक्षण के दौरान अपने समक्ष में धान का तौल करवाया. तौल में 40 किलोग्राम के बोरा में वजन 41.33 किलोग्राम वजन पाया गया. वहीं जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम अमरताल तहसील अकलतरा की महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर अनिता साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र 2 में एक भी बच्चे केंद्र में उपस्थित नहीं पाए गए.

संभागायुक्त कावरे ने शासकीय योजनाओं का फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन का जायजा लेने के क्रम में जांजगीर-चांपा, मुंगेली और बिलासपुर का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा भी लिया. उन्होंने जांजगीर जिले के अमरताल में आंगनबाड़ी और स्कूल का निरीक्षण किया. इसके बाद तिलई धान खरीदी केंद्र पहुंचे. वहां मौजूद किसानों और कर्मचारियों से चर्चा कर धान खरीदी की प्रगति की जानकारी ली. इसके बाद मुंगेली जिले के सरगांव में शासकीय कन्या उमावि एवं आत्मानंद बालक उमावि का निरीक्षण किया.

चंदखुरी धान खरीदी केंद्र का भी अवलोकन किया. धान खरीदी के अंतर्गत तौल में गड़बड़ी पाई गई. निर्धारित मात्रा से ज्यादा मात्रा में किसानों से तौल में लिया जा रहा था. सहायक पंजीयक सहकारिता को केंद्र प्रभारी को हटाकर निलंबित करने के निर्देश दिए. बिलासपुर जिले के रहंगी में निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली और मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया. धान खरीदी केंद्र हिर्री भी पहुंचे. अभी तक वहां सीसीटीवी केमरा स्थापित नहीं हुआ है. कमिश्नर ने खरीदी केंद्र में कैमरा लगाने, निर्धारित मात्रा में ही धान की तौल करने और केंद्र में किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखने के निर्देश दिए.

error: Content is protected !!