January 7, 2025

जनदर्शन में पहुंचे कांग्रेस पार्षद : बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में 30 राशन दुकानें और खोलने की मांग, महतारी वंदन पर कही यह बात…

BEER1

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक राजस्व आय देने वाली बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार हैं। निगम की कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस के पार्षदो ने जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। पार्षदों हैं कि महतारी वंदन योजना के तहत पुर्व मे आवेदन नही कर पाये हितग्राहियों के नाम जोड़े जाए। पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह समय पर भुगतान करने व निगम क्षेत्र मे शासकीय उचित मूल्य की लगभग 30 राशन दुकानें और खोली जाये। इसके अलावा कुछ और समस्याओं से पार्षदों ने जिला प्रशासन को अवगत कराया।

कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपने पार्षदों में ओमप्रकाश साहू ,उबारनदास बंजारे ,भारती नंदु चंद्राकर , इकराम अहमद , डांक्टर सतोष साहू , रानी गोस्वामी , डांक्टर समारू राम पात्रे, शिव यादव , पुष्पा आशीष यादव, रितेश सिंह, दिनू निषाद , शकुंतला धन्नू बंदे , कविता सुदन सिकली ,रुकमणी सिन्हा , बसंत सेन, डिकेंद्र सिन्हा , सरोज कुर्रे प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!