December 22, 2024

कोरोना : 24 घंटे में संक्रमण के 22854 नए मामले सामने आए, 126 की मौत

corona-13

नई दिल्ली।  भारत में पिछले 24 घंटे कोरोना के 22,854 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,85,561 हुई. 126 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,189 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,89,226 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,38,146 है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,42,58,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,78,416 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

error: Content is protected !!