April 10, 2025

कोरोना अपडेट : देश में 24 घंटों में आए 13 हजार नए केस, अब तक 20 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

Coronavirus-in-India
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों में 12,689 नए कोरोना केस सामने आए और 137 लोगों की जान चली गई है. बीते दिन 13,320 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में लगातार छठे दिन 15 हजार से कम कोरोना केस दर्ज गए हैं. इससे एक दिन पहले सात महीने बाद पहली बार 10 हजार से कम कोरोना संक्रमण के नए केस आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 6 लाख 90 हजार हो गए हैं. कुल एक लाख 53 हजार 724 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ तीन लाख 59 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 76 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.

19 करोड़ 36 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 26 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 36 लाख 13 हजार कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 5.50 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस पौने दो फीसदी से भी कम है.

कल 5,671 लोगों को टीका दिया गया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से बचाव के लिए मंगलवार तक देश में 20 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है. अब तक कुल मिलाकर 20.29 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है. कल 5,671 लोगों को टीका दिया गया. गणतंत्र दिवस के कारण मंगलवार को राज्यों में टीकाकरण के लिए सीमित सत्र का आयोजन किया गया.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के 11वें दिन पांच राज्यों में 194 सत्रों में शाम सात बजे तक 5615 लोगों का टीकाकरण हुआ. इनमें तमिलनाडु में 4926, कर्नाटक में 429, राजस्थान में 216, तेलंगाना में 35 और आंध्रप्रदेश में नौ लोगों का टीकाकरण हुआ. देश में अब तक सबसे ज्यादा कर्नाटक में 2,31,601 लोगों का टीकाकरण हुआ है. ओडिशा में 1,77,090, राजस्थान में 1,61,332 और महाराष्ट्र में 1,36,901 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version