April 4, 2025

डांसिंग कार…सरकारी बिल्डिंग में खड़ी गाड़ी में होता था गंदा धंधा, गेट खोलते ही पुलिस के भी उड़े होश

GUJRAT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

अहमदाबाद/जामनगर। गुजरात में वेश्वावृति के ऐसे मामले को खुलासा हुआ है। जिसके सामने आने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। जामनगर के रंजीत नगर स्थित एक सरकारी भवन में एक टेंपो ट्रैवलर और कार को पार्क करके वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। पुलिस ने जब कार के साथ खड़ी एक टेंपो ट्रैवलर का दरवाजा खुलवाया तो पुलिस भी दंग रह गई है। ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए ट्रैवल बस को एसी, बेड, गद्दे और तकियों से सुसज्जित किया गया था।

कार पर पुलिस की प्लेट
जामनगर पुलिस ने कार और टेंपो ट्रैवलर में वेश्यावृत्ति का धंधा संचालित करने के आरोप में अशोक सिंह, प्रवीण सिंह झाला को अरेस्ट किया है। पुलिस ने एक कार, टेंपो ट्रैवलर, चार मोबाइल फोन, 20 कंडोम और 15 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी जब्त की है। सामने आया है कि अपने कारोबार में किसी भी तरह की बाधा से बचने के लिए आरोपी अपनी निजी कार पर पुलिस की प्लेट लगाता था। हालांकि यही आरोपी एक से अधिक बार अपने ही घर में वेश्यालय चलाते हुए पकड़ा जा चुका है।

50-50 का था फॉर्मूला
पुलिस ने इस मामले में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धारा 3 (1), 4 (1), 5 (1), 5 (1बी) और 6 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अशोक सिंह झाला पुरुष ग्राहकों से 1000 रुपये वसूलता था। 500 खुद रखता था और 500 युवती को देता था। पुलिस ने लड़की के पास से 11,000 रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने लड़की को अब सुधार गृह भेज दिया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version