December 23, 2024

दंतेवाड़ा : एम्बुलेंस झाड़ से टकराई, एक कर्मचारी की हालत गंभीर

dante-acci

दंतेवाड़ा।  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार की देर रात कुआंकोंडा में इमरजेंसी केस लेने जा रहे 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों का एक्सीडेंट हो गया. ये हादसा सातधार के पास हुआ. इस हादसे में एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरे कर्मचारी को हल्की चोट आई है. दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.


घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. इस हादसे में एम्बुलेंस झाड़ में जा घुसी, जिसकी वजह से दो कर्मचारी घायल हो गए.

एम्बुलेंस के ड्राइवर विजय यादव ने बताया कि देर रात एक इमरजेंसी केस की सूचना आई थी. वो मरीज को लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में सातधार के पास एक्सीडेंट हो गया. फिलहाल, घायलों में से एक की हालत गंभीर और एक की स्थिर बताई जा रही है.

error: Content is protected !!