April 16, 2025

दत्तात्रेय जयंती : चंद्रोदय के साथ ही दीपों की रोशनी से जगमगा उठा मंदिर

IMG-20201229-WA0178

सिमगा । छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिमगा के ठीक पहले  एकमुखी दत्तात्रय मन्दिर का निर्माण कार्य जारी है। मंदिर निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। श्री दत्तात्रय जी की मूर्ति  स्थापना बाकी है, लेकिन श्री दत्तात्रय निमित्त एक गूलर और नवनाथों के निमित्त 9 गूलर के पौधों का रोपण गुरुपूनम को किया जा चुका है ।


 मंदिर निर्माण करा रहे स्थानीय निवासी रणजीत भोंसले ने बताया कि आज दत्तात्रय जयंती के अवसर पर शाम को चंद्रोदय के साथ ही अपना यह मंदिर सैकड़ो दियो की रोशनी से जगमगा उठा ।हमारे साथ अनेक धर्मनिष्ठ नागरिकों ने मन्दिर में आकर उन गूलर के पौधों की दीप जला कर पूजा की और सम्पूर्ण मन्दिर परिसर को दियों से रोशन कर दिया।  इस दौरान हाईवे पर चलने वाले वाहन चालक भी अपने वाहन की गति धीमा कर इस नयनाभिराम दृश्य का आनंद उठाते नज़र आये ।

error: Content is protected !!
News Hub