दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया से डिलीट किए सभी पोस्ट
नई दिल्ली। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अपने फैन्स के लिए आये दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन नए साल के दिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से सारे पोस्ट डिलीट कर अपने फैन्स को चौंका दिया.
बता दें कि दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर से सारे पोस्ट को डिलीट कर दिया है. आज कल सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो रहे है इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि शायद दीपिका का भी अकाउंट हैक हो गया होगा लेकिन एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि उनका अकाउंट हैक नहीं हुआ है. उन्होंने खुद सारे पोस्ट डिलीट किए हैं. हांलाकि, दीपिका ने इस विषय में अभी कोई जानकारी नहां दी है.
बता दें कि एक्ट्रेस के ट्विटर पर 27.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 52.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
फिलहाल दीपिका पादुकोण रणथंभौर में पति रणवीर सिंह के साथ छुट्टियां मना रही हैं
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस शकुन बत्रा की अगली फिल्म में नजर आने वाली है जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं. वह स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में रणवीर सिंह के साथ कपिल देव की पत्नी का रोल प्ले करते नजर आयेंगी.