April 14, 2025

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरू घासीदास जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, छत्तीसगढ़ी में दिया सतनाम संदेश

ARUN-SAO-2-1

रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुघासीदास बाबा के जयंती पर प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी में बधाई और शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही उन्होंने सतनाम संदेश भी दिया है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ी में दिए अपने सतनाम संदेश में कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के जयंती हे. मनखे-मनखे एक समान के संदेश देवइया परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के जयंती के अवसर म जम्मो सामंगवारी मन ल मे जयंती के गाड़ा-गाड़ा बधाई अउ शुभकामना देतत हंव. अउ हम सब मिलके बाबा के बताए रद्दा म चलके छत्तीसगढ़ ल विकास के दिसा म लेके जाना हे.

error: Content is protected !!