December 26, 2024

संचालक महादेव कावरे ने पेंशन प्रकरण स्वीकृत करने के दिए निर्देश,वीसी के माध्यम से लंबित प्रकरणों की समीक्षा

mahadev

रायपुर। राजधानी रायपुर में संचालक कोष,लेखा एवं पेंशन महादेव कावरे के द्वारा सभी संयुक्त संचालक कोष लेखा के साथ वेबैक्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की गई। संचालक के द्वारा संभागीय संयुक्त संचालकों को उनके यहां लंबित लगभग 104 प्रकरणों को अति शीघ्र निराकृत करने तथा आपत्तिसुदा लगभग 900 प्रकरणों में भी संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों से जानकारी बुलवाकर संबंधित कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं ।


बता दें कि लॉक डाउन पीरियड में संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा पेंशन प्रकरण बहुत कम भेजे जा रहे हैं। वहीँ सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संख्या लगभग 1000 है। अब जब  अधिकांश कार्यालय खुल चुके हैं और राजपत्रित अधिकारी कार्यालय आ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में पेंशन प्रकरण भी संयुक्त  संचालकों को आने चाहिए। पेंशन स्वीकृत होने के बाद कोषालय से पहला पेंशन भुगतान करने की भी समीक्षा की गई है।


संचालक महादेव कावरे ने संभागीय संयुक्त संचालकों को पेंशनरों के शिकायतों को भी निराकृत करने की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। संभागीय संयुक्त संचालक से कार्मिक संपदा, लोक सेवा गारंटी के तहत प्रकरणों की समीक्षा तथा इआरएम के लंबित विषयों की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के दौरान टीएस सोरी अपर संचालक तथा के एल रवि अपर संचालक भी वीसी से जुड़े थे।  

error: Content is protected !!