April 3, 2025

संभाग आयुक्त महादेव कावरे पहुंचे धान उपार्जन केंद्र, कहा – खरीदी में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो…

IMG-20241108-WA0524

मुंगेली। बिलासपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने शुक्रवार को मुंगेली जिले के धान उपार्जन केंद्र सरगांव का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। धान खरीदी में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया।

बता दे कि 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए श्री कावरे ने खरीदी केंद्रों में कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, मॉइश्चर मशीन, धान चबूतरा, बेनर के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

संभाग आयुक्त द्वारा खरीदी केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर, हमाल के बारे में भी जानकारी लिया गया । इस सत्र के किसान पंजीयन, बैंक में राशि वितरण से सम्बंधित तैयारियों की भी जानकारी ली गई। धान खरीदी में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान एसडीएम पथरिया भरोशा राम ठाकुर, खाद्य निरीक्षक और प्रबंधक धनुष साहू सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे ।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub