April 4, 2025

DUSU Election Result : NSUI के ‘मटका मैन’ रौनक खत्री बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष-सचिव पर ABVP की जीत

NSUI-DUSU
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नईदिल्ली। डूसू (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ) चुनाव के नतीजे घोषित हो गये हैं. इन चुनावों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस बार के चुनाव में एनएसयूआई ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर कब्जा कर लिया है. रौनक खत्री अब दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के नए अध्यक्ष होंगे. वहीं एबीवीपी ने उपाध्यक्ष और सच‍िव का पद अपने नाम किया है.

सोमवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. पहले ही यह आदेश जारी कर दिया गया था कि जीत दर्ज करने के बाद ढोल नगाड़े या फिर रैली नहीं निकाली जा सकेगी. 15वें राउंड की गिनती के बाद रौनक खत्री आगे चल रहे थे और अंत तक उन्होंने अपनी बढ़त बनाए रखी और चुनाव में जीत दर्ज किया.

इसके अलावा, उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानू प्रताप ने कब्जा किया. सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI के लोकेश विजयी रहे. बता दें कि वोटों की गिनती के वक्त मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी नजर आई. 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरों के जरिए पूरी निगरानी रखी जा रही थी.

दूसरी तरफ, दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावों के नतीजे घोषित होने से पहले कैंपस में गंदगी फैली नजर आई. हर कॉलेज के बाहर सड़कें पोस्टरों, पैम्पलेट्स और दीवारों पर लगे प्रचार सामग्री से पट चुकी थीं. दिलचस्प बात ये है कि इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने पहले ही आदेश दिया था कि चुनाव के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. साथ ही कहा था कि दीवारों पर पोस्टर और विज्ञापन न चिपकाए जाएं. बावजूद इसके कॉलेज के बाहर सड़कों पर गंदगी फैली नजर आई.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version