December 23, 2024

DUSU छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित, अध्यक्ष सहित तीन पदों पर ABVP का कब्जा, वीपी पर NSUI की जीत

ABVP-DUSU

नईदिल्ली। DUSU Election Result 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. चाल साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ को नया अध्यक्ष मिला. 3 महत्वपूर्ण पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. नतीजे शाम 5.30 बजे के आस पास घोषित किए गए. अध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर NSUI ने जीत दर्ज की है.

बता दें कि इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) सहित विभिन्न छात्र संघ समूहों के कुल 24 उम्मीदवार मैदान में रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लाख 17 हजार स्टूडेंट्स ने इस बार के चुनाव में मतदान किया. मतदान के लिए कुल 52 वोटिंग सेंटर बनाए गए थे और 173 ईवीएम मशीने लगाई गई थी.

किसे मिले कितने वोट?
अध्यक्ष पद पर ABVP उम्मीदवार तुषार डेढा ने NSUI के हितेश गुलिया को 3115 वोट से पराजित किया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर NSUI के अभी दहिया ने ABVP के सुशांत धनकर से 1829 वोटो से जीत हासिल की है. सचिव पद पर ABVP की अपराजिता ने NSUI की यश्न शर्मा को 12,937 वोटो से हराया. संयुक्त सचिव पद पर ABVP के सचिन बंसल को NSUI के शुभम कुमार से 9,995 वोट अधिक मिले और वह संयुक्ति सचिव पद पर विजयी हुए.

इससे पहले हुए छात्र संघ चुनाव 2019 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चार में से तीन सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की थी, जबकि सचिव का पद एनएसयूआई के पास रहा.

इस बार कुल 42 प्रतिशत मतदान हुए हैं. 2019 में 39.90 प्रतिशत, 2018 मे 44.46 प्रतिशत और 2017 में 42.80 प्रतिशत मतदान हुए थे. 2020 और 2021 में कोरोना के कारण दिल्ली छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ था. इस बार का चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version