भोपाल में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, बनारस टू मुंबई की फ्लाइट में पैसेंजर ने तोड़ा दम
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. ये फ्लाइट बनारस से मुंबई जा रही थी. यात्रा के दौरान एक पैसेंजर की मौत हो गई, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग भोपाल में कराई गई. अब तक यात्री की मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है.
भोपाल में गुरुवार सुबह अकासा एयर की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. ये फ्लाइट बनारस से मुंबई जा रही थी. विमान ने सुबह उड़ान भरी थी. यात्रा के दौरान अचानक एक पैसेंजर की तबीयत खराब हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराने की बात तय हुई, लेकिन तब तक यात्री ने दम तोड़ दिया था.
जानकारी के मुताबिक 82 साल के एक पैसेंजर इलाज के लिए बनारस से मुंबई जा रहे थे. इस दौरान प्लेन में ही उनकी तबीयत खराब हो गई. इस बात की जानकारी देते हुए क्रू ने ATC से संपर्क किया और भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. पूरे मामले को समझते हुए फ्लाइट की इमरजैंसी लैंडिंग की अनुमति दी गई, लेकिन तब तक पैसेंजर की सांसें थम चुकी थीं.
अब तक यात्री की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. संभावना जताई जा रही है कि हार्ट अटैक के कारण पैसेंजर की मौत हुई होगी. इमरजैंसी लैंडिंग के बाद पैसेंजर को तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुंबई के लिए अकासा एयर की फ्लाइट ने बनारस एयरपोर्ट से सुबह 9:50 बजे उड़ान भरी थी. फ्लाइट को दोपहर 12.50 बजे मुंबई में लैंड होना था, लेकिन उससे पहले ही यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में कुल 183 पैसेंजर्स मौजूद थे.